Skip to main content

Opportunities-Details

सी एस आई आर – सी एस एम सी आर आई, भावनगर में एप्रेंटिस एक्ट, 1961 के अंतर्गत विविध ट्रेडों में एप्रेंटिस की भर्ती

विज्ञापन क्रमांक: Apprentice/Dec-2022

सी एस आई आर – सी एस एम सी आर आई, भावनगर में एप्रेंटिस एक्ट, 1961 के अंतर्गत विविध ट्रेडों में एप्रेंटिस की भर्ती

वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली की घटक संस्था सी एस आई आर – सी एस एम सी आर आई, भावनगर में एप्रेंटिस एक्ट, 1961 के अंतर्गत निम्नलिखित ट्रेडों में एप्रेंटिस की भर्ती हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए जाते है:

 

क्षेत्रीय निर्देशालय कौशल विकास और उद्यमिता, गांधीनगर के तहत रिक्तियां

क्रम संख्या

ट्रेड का नाम

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता

पदों की संख्या

फिटर

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

01

इलेक्ट्रीशियन

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

03

कारपेंटर

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

01

प्लम्बर

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

01

इंस्ट्रूमेंट मिकेनिक

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

02

रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडिशनिंग मिकेनिक

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

04

ड्राफ्ट्समेन (सिविल)

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

01

इलेक्ट्रोनिक मिकेनिक

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

02

कंप्यूटर ओपेरटर एंड प्रोग्रामिंग आसिस्टंट

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

15

टर्नर

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

01

वेल्डर

सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई उत्तीर्ण

01

एप्रेंटिसशिप और प्रशिक्षण बोर्ड, मुंबई के तहत रिक्तियां

मिकेनिकल इंजीनियरिंग

सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा उत्तीर्ण

03

सिविल इंजीनियरिंग

सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा उत्तीर्ण

01

 

जिन उम्मीदवारों में पिछले तीन वर्षों में उपरोक्त में से कोई भी परीक्षा सम्बंधित ट्रेड से उत्तीर्ण की हों, जिन्होंने किसी भी संस्थान में अभी तक एप्रेंटिस की तालीम नहीं ली है एवं जिन्होंने एप्रेंटिसशिप पोर्टल (वेबसाईट) पर एप्रेंटिसशिप हेतु पंजीकरण करवाया हों ऐसे उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदनपत्र संस्थान के भर्ती प्रकोष्ठ में दिनांक     30 नवंबर 2022 तक जमा करवा दें| आवेदनपत्र का निर्धारित प्रारूप संस्थान की वेब साईट https://www.csmcri.res.in/jobs/temp पर भी उपलब्ध है एवं संस्थान के भर्ती प्रकोष्ठ से कार्यालय समय के दौरान व्यक्तिगत रूप से भी प्राप्त किया जा सकता है| 

उपरोक्त क्रम संख्या 1 से 11 में उल्लिखित ट्रेडो के लिए एप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण निम्नलिखित लिंक से किया जा सकता है:

Website: https://www.apprenticeshipindia.gov.in/

क्रम संख्या 12 से 13 में उल्लिखित डिप्लोमा  ट्रेडो के लिए एप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकरण निम्नलिखित लिंक से किया जा सकता है:

Website: http://www.mhrdnats.gov.in/

कृपया नोट करें कि जिन्होंने सम्बंधित एप्रेंटिसशिप पोर्टल पर एप्रेंटिसशिप हेतु पंजीकरण करवाया है ऐसे ही उम्मीदवारों के आवेदनपत्रों पर विचार किया जाएगा|   

उक्त विज्ञापन के प्रत्युत्तर में प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच संस्थान द्वारा तय किए गए कुछ मानदंडों के आधार पर की जाएगी और केवल ऐसे मानदंडों के अनुसार चुने गए योग्य उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा तथा ऐसे उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण जैसेकि साक्षात्कार की तिथि, समय आदि की जानकारी स्पीड पोस्ट / इ-मेल के माध्यम से दी जाएगी।

आवेदन में सम्पूर्ण पता, ई-मेल आई.डी. और मोबाइल नंबर लिखना आवश्यक है और यदि किसी भी उम्मीदवार के आवेदन में यह जानकारी नहीं दी गई होगी तो ऐसे आवेदनों को अधूरा माना जाएगा और ऐसे उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया जाएगा यद्यपि उन्हें अन्यथा साक्षात्कार में आमंत्रित करने हेतु योग्य पाया जाता है।

प्रशासन नियंत्रक